logo

पटना वासियों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार इस सेक्टर में बढ़ाने जा रही रोजगार के अवसर

NITISH_KUMARR.jpg

द फॉलोअप डेस्क

आइटी सेक्टर की लगातार बढ़ती मांग और क्षेत्र में हो रहे निवेश को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पटना में आइटी टावर निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यह नया आइटी टावर गर्दनीबाग-खगौल रोड पर बनने की योजना है। सरकार के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग ने निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
निवेश प्रस्तावों के बाद उठाया गया कदम
पिछले वर्ष लागू हुई नई आइटी नीति के बाद राज्य सरकार को अब तक 40 से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिसे देखते हुए आइटी टावर की निर्माण पहल की जा रही है। भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है।
नीतीश सरकार दे रही छूट
सरकार की नीति के अनुसार, यदि कोई कंपनी आइटी सेक्टर में 100 करोड़ रुपये का निवेश करती है, तो उसे राज्य की प्रोत्साहन नीति के तहत 70 प्रतिशत तक की छूट या लाभ मिल सकता है। इस नीति के प्रभाव से बिहार में आइटी सेक्टर में निवेशकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
आइटी टावर में मिलेंगी कई सुविधाएं
आइटी टावर में कई आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। चिह्नित 3.80 एकड़ भूमि पर मुख्य रूप से ऑफिस स्पेस विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सहायक विभाग, कांफ्रेंस हाल, फिटनेस सेंटर, टेबल टेनिस, बिलयर्ड हॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, 50 लोगों की क्षमता वाला कैफेटेरिया, क्रेच रूम और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
जल्द प्रारंभ होगा निर्माण कार्य
आइटी टावर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो, इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने डिजाइन कॉन्सेप्ट के लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTCMNITISH.CMNEWS