logo

बच्चे को हॉस्टल छोड़ने के 4 घंटे बाद मिली मौत की जानकारी, परिजनों ने स्कूल पर लगाया हत्या का आरोप 

220.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मुजफ्फरपुर के एक हॉस्टल में 12 साल के छात्र का शव मिला है । छात्र का नाम प्रभाकर कुमार है, जिसे सत्यम कुमार के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक , वह मौत से 4 घंटे पहले ही घर से हॉस्टल लौटा था । परिजनों का  आरोप है कि बच्चे के स्कूल टीचर रंजीत ने उसकी हत्या की है , जो उसी स्कूल में पढ़ाते हैं ।  हालांकि, हॉस्टल स्टाफ का दावा है कि बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे  के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस बीच , एसडीपीओ टाउन -2 विनीता सिन्हा ने बताया है कि घटनास्थल की जांच और हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्रों से बातचीत के आधार पर मामला आत्महत्या का लग रहा है । पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है कि बच्चे की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है  । पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस बीच , घटना के बाद से ही हॉस्टल वार्डन और कर्मचारी फरार हैं ।परिजनों के अनुसार सत्यम हॉस्टल नहीं जाना चाहता था , लेकिन मां के समझाने पर वह जाने को तैयार हो गया।

सीतामढ़ी के महिन्द्रवारा थाना क्षेत्र के कक्षा दो का छात्र सत्यम सिरखिरिया में रहता था। मृतक के परिजनों के अनुसार सत्यम छठ पूजा में 15 दिनों के लिए घर आया था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह काफी दिनों से घर पर ही था । सोमवार  को वह अपने चाचा के साथ मुजफ्फरपुर स्थित छात्रावास गया था। सत्यम हॉस्टल जाने से मना कर रहा था। वहां उसे परेशान किया जा रहा था। उसने कई बार शिकायत की, लेकिन हमलोगों को लगा कि शायद पढ़ाई की वजह से शिक्षक उसे मारते होंगे। हालांकि, सोमवार को मां के समझाने पर वह जाने को राजी हो गया। फिर चाचा सतीश सत्यम को बाइक से मुजफ्फरपुर ले गए। वह पिछले दो साल से मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित आवासीय एपेक्स पब्लिक स्कूल में पढ़ रहा था।  सत्यम के चाचा सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मैं सत्यम को अपनी बाइक पर लेकर निकला था। मैं 11.30 बजे हॉस्टल पहुंचा, जिसके बाद स्कूल टीचर ने कहा कि मैं चला जाऊं और वे सत्यम को क्लास भेज देंगे . इसके बाद मैं बाइक सर्विसिंग के लिए मुजफ्फरपुर के बाजार चला गया। करीब 4 बजे मुझे सूचना मिली कि आपके बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर जब मैं हॉस्टल पहुंचा तो वहां एक सर थे।  उन्होंने कमरा खुलवाया जहां मेरे भतीजे का शव बेड पर पड़ा था। उन्होंने मुझे बताया कि मैंने शव को फंदे से उतारकर बेड पर रख दिया है। सत्यम के चाचा के अनुसार भतीजे का शव दिखाने के बाद शिक्षक ने कमरा बंद कर लिया और वहां से भागने का बहाना बनाया।

Tags - Biharnewsbiharpoststudenthostelcrimenewscrimepost