logo

प्यार में दीवाने इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ महिला अधिकारी को भेजा'आई लव यू' का मैसेज, शिकायत दर्ज 

bp1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जहानाबाद में एक इंस्पेक्टर के इश्क की काफी चर्चाएं हो रही हैं। यहां पदस्थापित इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार रिटायरमेंट के समय प्यार में दीवाने हो गए हैं। उनकी दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने अपनी उम्र और पद की गरिमा तक को ताक पर रख दिया। इसके बाद जहानाबाद में ही पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी को इंस्पेक्टर ने अपने ही मोबाइल से 'आई लव यू' का मैसेज भेजा और अपने प्यार का इजहार किया। वहीं, इस हरकत से परेशान महिला अधिकारी की शिकायत पर इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाना में FIR दर्ज की गई है।

जानिए पूरा मामला क्या है 
बता दें कि इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुछ ही दिन में रिटायर होने वाले हैं। लेकिन, रिटायरमेंट से पहले उन्होंने यह हरकत शर्मनाक की है। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है। वहीं, इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जहानाबाद के SP अरविंद प्रताप सिंह ने घटना की विभागीय जांच करवाई। इसके बाद जांच के लिए SP ने एक कमेटी का गठन किया, जिसमें DM की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया। जानकारी हो कि जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया। इसके बाद गठित कमेटी ने आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन दिनेश्वर वहां नहीं उपस्थित हुए। तब सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाना में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। इसके बाद जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन पर पुलिस निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

SP ने क्या बताया
वहीं, इस मामले में SP अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही शिकायत मिलने के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई थी। इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर को भी अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए और मेडिकल रिपोर्ट लगाकर छुट्टी पर चले गए। फिलहाल, इस मामले में अनुसंधान जारी है। बता दें कि आरोपी इंस्पेक्टर कोर्ट में पदस्थापित हैं। 

Tags - Cyber police station Female Officer Inspector Jehanabad Bihar News Latest News Breaking News

Trending Now