द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के पालीगंज इलाके में शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 2 दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके साथ ही हमलावरों ने 2 पुलिस गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। यह घटना पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी में एक और नया मामला है। क्योंकि पिछले एक महीने में राज्य भर में पुलिस पर हमले के दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं।गुप्त सूचना पर की थी कार्रवाई
बता दें कि पुलिस टीम पर यह हमला तब हुआ जब पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब की खेप लाई जा रही है। इसे होली के मौके पर शहर में वितरित किया जाना था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया, लेकिन शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
शराबबंदी के बावजूद हो रही तस्करी
मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को भी पटना में शराब माफिया ने एक गाड़ी से कई लोगों को कुचलकर घायल कर दिया था, जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी। यह घटनाएं तब हो रही हैं जब राज्य में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। अब तक लाखों लीटर शराब और हजारों गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। बावजूद इसके शराब माफिया के हौसले कम नहीं हो रहे हैं।