द फॉलोअप डेस्क
बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब राजधानी पटना से सटे मनेर में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला किया और एक आरोपी को छुड़ा ले गए। हमलावरों ने पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी और एक सिपाही को जख्मी कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस अब इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
घटना का विवरण
यह घटना पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर इलाके की है, जहां सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार अपनी टीम के साथ कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए गश्त पर थे। शाम करीब साढ़े सात बजे जब पुलिस ने इलाके में 10-12 युवकों को एक जगह जमा देखा, तो उनसे बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान ही युवक उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। पुलिस ने दो युवकों को गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन इसी दौरान शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी और हमला करने वाले कुछ अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अपने साथी को छुड़ा ले गए। इस हमले में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। मनेर में काफी देर तक हंगामा और बवाल होता रहा, लेकिन किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाए।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में पुलिस ने 24 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर हमलों की बढ़ती घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हों। इससे पहले, भागलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। अररिया में भी अपराधी को पकड़ने गए एक दारोगा से धक्का-मुक्की की गई थी, और बाद में उनकी मौत हो गई थी। मुंगेर में भी एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी। बिहार में पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों की बढ़ती घटनाओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।