द फॉलोअप डेस्क
बिहार में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए परिवहन विभाग ने एक अहम कदम उठाया है। अब ट्रैफिक पुलिस को गाड़ियों के सभी दस्तावेज़ों की जांच करने का अधिकार मिल गया है। इससे बगैर वैध कागजात के गाड़ियों का परिचालन मुश्किल होगा और पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
इस नए अधिकार से खासतौर पर शहरों में चलने वाले यात्रियों को ढोने वाले ऑटो और हाईवे पर यात्रियों को ढोने वाली बसों समेत अन्य बड़े वाहनों की जांच में सहूलियत होगी। पहले ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों के परमिट और अन्य कागजात की जांच करने का अधिकार नहीं था, जिससे गाड़ी मालिक और ड्राइवर इसका गलत फायदा उठाते थे। अब, राज्य सरकार ने ट्रैफिक पुलिस को यह विशेष अधिकार सौंपने से संबंधित आदेश जारी किया है।
पहले केवल परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास वाहनों के परमिट और कागजात की जांच करने का अधिकार था, और बिना परमिट वाले वाहनों पर कार्रवाई का अधिकार एमवीआई (मोटर यान निरीक्षक) और अन्य संबंधित अधिकारियों के पास था। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस को भी इस काम में अधिकार मिल गया है, जिससे वाहनों और चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव होगी।