logo

बेगूसराय स्टेशन से इस दिन रद्द रहेंगी कई पैसेंजर ट्रेनें, एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव 

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
बिहार के बेगूसराय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। 4 मार्च यानी मंगलवार इस स्टेशन से कुल 11 ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें पैसेंजर ट्रेनें और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी। जबकि एक्सप्रेस ट्रेनें बेगूसराय के बदले अन्य रूट से जैसे हसनपुर, रोसड़ा, समस्तीपुर होकर चलेंगी।

खगड़िया या समस्तीपुर से करनी होगी यात्रा
जानकारी हो कि एक्सप्रेस ट्रेनों में अगर आपके पास आरक्षण है, तो आपको बेगूसराय के बदले खगड़िया या समस्तीपुर स्टेशन पहुंचकर यात्रा करनी होगी। इन एक्सप्रेस ट्रेनों में शामिल हैं- डाउन 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, अप 12487 सीमांचल एक्सप्रेस और 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस। वहीं, रद्द रहने वाली पैसेंजर ट्रेनों में कटिहार-समस्तीपुर, कटिहार-सोनपुर, कटिहार-बरौनी और अप एवं डाउन मेमू पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं, जो 4 और 5 मार्च को नहीं चलेंगी।इसके साथ ही बताया गया कि 5 मार्च को चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस भी रूट बदलकर चलेगी। यह सब कुछ ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग के काम के कारण हो रहा है, जिसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। वहीं, सहरसा-पाटलिपुत्र ट्रेन की यात्रा 28 मार्च तक बरौनी से होगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन का परिचालन 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा-पाटलिपुत्र के बीच किया जाएगा। इस बीच 4 मार्च को जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी, जबकि 5 मार्च को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस और जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस भी रद्द रहेंगी, क्योंकि उत्तर रेलवे द्वारा जम्मूतवी स्टेशन के पास इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है।
 

Tags - Begusarai Station Route Change Railway News Bihar News Latest News Breaking News