logo

नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने लूटे 19 लाख, ड्राइवर को मारी गोली; गंभीर 

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर खगड़िया के व्यापारियों से 19 लाख रुपये लूट लिए। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की और ड्राइवर को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फायरिंग के बाद गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लिया और फरार हो गए। पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घटना के संबंध में बताया गया कि खगड़िया के 5 व्यापारी शाहपुर के पशु मेले में खरीदारी करने आए थे। इसी बीच वो लोग सुबह के समय चाय पीने के लिए रुके। सभी व्यापारी चाय पी रहे थे, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना शाहपुर थाना से महज 200 मीटर दूरी पर हुई। घायल को पावापुरी किया रेफर
वहीं, बदमाशों की गोली से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। घायल ड्राइवर खगड़िया जिले के महेशपुर का निवासी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से 7-8 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है और साथ ही आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले रही है।एसपी ने दी मामले की जानकारी
SP ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह करीब 7:00 से 7:30 के बीच के करीब वारदात हुई। खगड़िया के सभी पशु व्यापारी बोलेरो से नवादा आए थे। जब वे चाय पीने के लिए रुके, तो उनका ड्राइवर गाड़ी में ही सो रहा था। इसी बीच 4 अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे। पहले बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई। इसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़ा और ड्राइवर के कंधे पर गोली मार दी। फिर गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। फिलहाल, घायल ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Tags - Nawada Bihar Crime Firing Looted Rs 19 lakh Driver Shot Crime News Bihar News Latest News Breaking News