logo

बिहार में 20,000 से अधिक बेड, दवाएं और पुणे में जांच की सुविधा, जानिए HMPV से निपटने की पूरी तैयारी

VIRUS.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार ने HMPV (Human Metapneumovirus) के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए पर्याप्त जांच और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इस वायरस के प्रसार के बाद से ही राज्य सरकार ने अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत राज्य के अस्पतालों में बेड, दवाइयां और इलाज की व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के बाद HMPV के मामले सामने आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद सभी राज्यों में स्वास्थ्य संबंधी निगरानी तेज कर दी गई है।

मरीजों की संख्या बढ़ने पर आरक्षित किए जाएंगे बेड
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल बिहार में HMPV से संक्रमित गंभीर मरीजों के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। इस वजह से फिलहाल राज्य सरकार ने अलग से बेड आरक्षित करने का आदेश नहीं दिया है। बिहार के सरकारी अस्पतालों में कुल 20,539 बेड उपलब्ध हैं। वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन बेड को HMPV मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।पुणे भेजे जाएंगे सैंपल
इसके अलावा बुखार या सांस की बीमारी से पीड़ित गंभीर मरीजों का ब्लड सैंपल पुणे स्थित इंडियन वायरोलॉजी लैब (IVL) भेजा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के IHIV के प्रभारी डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती बुखार या सांस रोग के गंभीर मरीजों के सैंपल को पुणे भेजकर जांच कराया जाएगा। इसके बाद उनकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि अभी HMPV की जांच की सुविधा केवल पुणे में ही उपलब्ध है। लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने पर राज्य में भी जांच की व्यवस्था की जाएगी।

सभी अस्पतालों में मिलेगी RTPCR की सुविधा
इसके साथ ही बताया गया कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों (MCH) और जिलों के अस्पतालों में RTPCR जांच की सुविधा उपलब्ध है। पटना स्थित RMRI, IGIMS और AIIMS अस्पतालों में भी RTPCR जांच की सुविधा दी जा रही है। बिहार में लगभग 49 से अधिक RTPCR जांच की मशीनें हैं, जो इस वायरस की पहचान और नियंत्रण में मददगार साबित होंगी।

Tags - HMPV 20000 Beds Medicines Testing Facility in Pune Health News