द फॉलोअप डेस्क
बेतिया जिले से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ प्रसव के दौरान एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। घटना नगर पंचायत लौरिया के ब्लॉक चौक स्थित आराध्या अस्पताल में हुई है। महिला का नाम संता देवी था, जो अपने चौथे बच्चे का प्रसव कराने आई थी। जानकारी के अनुसार, संता देवी की प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे उसकी और उसके बच्चे की मौत हो गई।
घटना के बाद, जब परिजनों को महिला की मौत का पता चला, तो वे अस्पताल पहुंचे और वहाँ जमकर बवाल मचाया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही के कारण यह घटना घटी। बवाल के बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया, और स्टाफ भी घटनास्थल से गायब हो गए।
गुरुवार की सुबह, परिजनों ने एनएच 727 पर शव रखकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात ठप हो गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए आवागमन को पुनः चालू कराया।
संता देवी विश्वास गाँव के चुटुन महतो की पत्नी थी और वह अपने मायके लौरिया थाने के बसवरिया पराउटोला पंचायत के तिनगछली गांव आई हुई थी। यहां उसे आराध्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले भी इस अस्पताल के संचालक पर लापरवाही के आरोप लग चुके हैं, जब एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और इस मामले में लौरिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है। यह घटना फिर से झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही को उजागर करती है, और इलाके में इस तरह के अस्पतालों का कारोबार धड़ल्ले से चलता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और अस्पताल संचालक की तलाश जारी है।