logo

बिहार के जल संसाधन विभाग के एक्स अकाउंट पर जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम, क्या है पूरा मामला

CYBERQ2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट को हाल ही में साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। इसके बाद अकाउंट का नाम बदलकर जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम दे दिया। इसे लेकर विभाग के प्रधान सचिव, संतोष कुमार मल्ल ने सभी नागरिकों, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और सतर्क रहें। इसके साथ ही बताया कि विभाग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

विभाग ने नकारी यह बात
बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने कुछ दिन पहले ही इस अकाउंट को हैक कर लिया था। इसके बाद विभाग ने मामले की सूचना एक्स की सपोर्ट टीम और बिहार पुलिस के साइबर सेल को दे दी थी। इस बीच हैकर ने अकाउंट का नाम और हैंडल अब तक 6 बार बदला है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक कर उसे बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग नाम पर कर दिया गया है। लेकिन विभाग ने इसे पूरी तरह से नकारा है। 

क्या कहा अधिकारियों ने
बता दें कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी है। उनके अकाउंट का हैक होना ही एकमात्र सत्य है। इस अकाउंट से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई है, जिसका विभाग से कोई संबंध नहीं है। विभाग ने अगले दिन ही एक्स टीम से अकाउंट को दोबारा बहाल करने की अनुरोध किया था। इसके बाद एक्स की टीम ने एक्शन लेते हुए अकाउंट का नाम वापस जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार कर दिया। हालांकि, विभाग को इस संबंध में एक्स से आधिकारिक ईमेल नहीं मिला है।

Tags - Water Resources Department German President X Account Cyber Fraud Bihar News Latest News Breaking News