logo

लापरवाही : गश्त के दौरान गाड़ी में सो रहे थे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित; यहां का है मामला 

patna_police.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पटना की बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान डायल 112 की गाड़ी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई की और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वायरल वीडियो में डायल 112 की गाड़ी में गश्त के दौरान डीपीसी निरंजन कुमार यादव, महिला सिपाही पूजा कुमारी और महिला सिपाही अनीता कुमारी गाड़ी में सोते हुए पाए गए। वहीं, थाने में ओडी पदाधिकारी एएसआई विजय कुमार ड्यूटी के दौरान आराम फरमाते नजर आए।  वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की। 

एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, "पुलिसकर्मियों की इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के दौरान सभी को सतर्क और जिम्मेदार रहना चाहिए। सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन का पालन किया जाए और ऐसी लापरवाहियों को रोकने के लिए नियमित निगरानी बढ़ाई जाए।“
यह घटना पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अनुशासन पर सवाल उठाती है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।

Tags - Bihar News Bihar Latest News Patna News Patna Hindi News