द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार ने राज्य के 3 जिलों में नए तारामंडल बनने की योजना तैयार कर ली है। इनमें जमुई, पूर्णिया और मोतिहारी जिले शामिल हैं। इन जिलों में तारामंडल बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। साथ ही इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है।
केंद्रीय टीम करेगी निरीक्षण
अब केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की टीम इन स्थानों का निरीक्षण करेगी और यह देखेगी कि तारामंडल बनाने के लिए जमीन उपयुक्त है या नहीं। उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी। भवन निर्माण का काम केंद्र सरकार की देखरेख में होगा और इसके लिए करीब 13 कोरड़ रुपये की लागत आएगी।
राज्य में पहले से हैं 2 तारामंडल
बता दें कि फिलहाल बिहार में 2 तारामंडल हैं। पटना और दरभंगा में यह तारामंडल स्थित हैं। पटना तारामंडल में 4 अलग-अलग विषयों पर शो दिखाए जाते हैं, जबकि दरभंगा के तारामंडल का संचालन एक इंजीनियरिंग कॉलेज कर रहा है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले में तारामंडल स्थापित किया जाए। अभी जमुई, पूर्णिया और मोतिहारी में जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही यहां तारामंडल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे बच्चों और लोगों को सौरमंडल, अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान से जुड़ी रोचक जानकारियां मिलेंगी।