पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो विकास यात्रा को आगे बढ़ा सकें।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने निशांत के राज्य के विकास पर विचारों की सराहना की और कहा कि बिहार को उनके जैसे "प्रगतिशील" युवाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा, "समाज में प्रगतिशील सोच वाले युवाओं की जरूरत है ताकि बिहार का विकास उसी तरह आगे बढ़ सके, जैसा नीतीश कुमार ने अब तक किया है।"
मंत्री ने निशांत के विचारों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उनकी राजनीतिक समझ का पता चलता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या निशांत को राजनीति में आना चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया, "बिलकुल।" लेकिन यह नहीं बताया कि निशांत कब राजनीति में आएंगे। उन्होंने कहा, "सब समय पर होता है। इंतजार कीजिए, सही समय पर सब पता चल जाएगा।"
निशांत के राजनीति में आने की चर्चा तब तेज हुई जब उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके पिता को वोट दें और एक बार फिर मौका दें। यह उनकी पहली सार्वजनिक राजनीतिक भागीदारी थी, क्योंकि आमतौर पर वे लो प्रोफाइल रखते हैं।
पिछले हफ्ते पटना जिले के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान निशांत ने कहा, "हो सके तो पिताजी को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करें, फिर से लाएं। उन्होंने राज्य के लिए अच्छा काम किया है।"