logo

महिला दिवस पर तेजस्वी यादव ने किया 'बेटी योजना' का ऐलान, कहा- बेटियों के लिए नए अवसर

uytr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में चुनावी माहौल के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिला दिवस के मौके पर एक नई योजना की घोषणा की है, जिसे ‘बेटी योजना’ का नाम दिया गया है। इसे लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह योजना माई बहिन मान योजना से पूरी तरह अलग होगी। साथ ही इसका उद्देश्य राज्य में जन्म लेने वाली हर बेटी को शुरुआत से ही सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें और रोजगार प्राप्त कर सकें। उनका मानना है कि बेटियां बिहार के उज्जवल भविष्य की कुंजी हैं।

महिलाओं की रक्षा करेगी महागठबंधन सरकार
बता दें कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को बापू सभागार में आयोजित माई बहिन महासम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं की इज्जत और सम्मान की रक्षा की जाएगी। उन्होंने जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाने, उनका नियमितीकरण करने और उनके ऋण माफ करने का वादा किया। इसके साथ कहा ही रसोईयों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। NDA सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील
इस दौरान महिलाओं से अपील करते हुए तेजस्वी ने आगामी विधानसभा चुनाव में NDA  सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील की। साथ ही कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बेटी योजना को लागू किया जाएगा। जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राज्य की महिलाओं से अपनी सरकार बनाने की अपील की। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने मौजूदा सरकार को नाकाम और अपर्याप्त बताया।

वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल ने की। मालूम हो कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत महागठबंधन की सरकार आने पर माताओं और बहनों को हर महीने 2500 रुपए देने की बात कही गई थी। अब, तेजस्वी ने बेटी योजना के रूप में एक नया कदम उठाया है।

Tags - Tejashwi Yadav RJD International Women’s Day Beti Yojana Bihar News Latest News Breaking News