logo

अंतिम संस्कार में लोगों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर हादसे का शिकार, एक की मौत और 6 घायल

accident19.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 6 लोग जख्मी हो गए हैं। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव की है, जहां यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी ट्रैक्टर से शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने लोग गिरियक जा रहे थे। फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे के बाद ट्रॉली पर सवार यात्री उसके नीचे दब गए। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। फिर हादसे में जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में ट्रॉली के नीचे एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

Tags - Nawada Road Accident Accident News Crime News1 dead 6 injured Bihar News Latest News Breaking News