logo

पीके का BJP पर हमला : बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर बोले, BJP में हिम्मत है तो संसद में कानून लेकर आए 

pk3.jpg

दरभंगा
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय यात्रा पर दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। पत्रकार द्वारा बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई बाबा देश नहीं चलाते हैं, देश में लोकतंत्र है, वह जो चाहे बोल सकते हैं। देश किसी बाबा के कहने से नहीं चलता है, देश जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों से चलता है। देश का कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं बनता।

प्रशांत किशोर ने कहा इस लोकसभा में जनता ने दिखा दिया कि संविधान बदलने का अधिकार किसी को नहीं है, जनता ने अपने वोट से साफ स्पष्ट कर दिया है। पीके ने कहा अगर BJP उनके बयान का समर्थन कर रही तो मोदी और अमित शाह क्यों बोलते हैं कि हम संविधान से बंधे हुए हैं? अगर BJP में दम है तो संसद में कह दे कि हम हिन्दू राष्ट्र लागू करेंगे। BJP विधायक ने होली के दिन मुसलमानों को घर से नहीं निकलने की नसीहत दी, PK का पलटवार - BJP विधायक के बाप का राज नहीं है कि वो तय करेंगे कौन घर से कब निकलेगा 

दरभंगा के एक BJP विधायक के होली के दिन मुसलमानों को  घर से बाहर नहीं निकलने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने पलटवार कर जवाब दिया कि बीजेपी के विधायक के बाप का राज है कि जो वो बोलेंगे वही लोग करेंगे। बीजेपी के विधायक लाट साहब हैं क्या कि वह जो बोलेंगे जनता वही करेगी। जनता को तय करना है उन्हें क्या करना है। PK ने B टीम के सवाल पर तेजस्वी को घेरा, बोले - तेजस्वी को मुफ्त में मुसलमानों का वोट लेने की आदत है, अब मुसलमान उनके लालटेन से निकल रहे हैं

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों का मुफ्त में वोट लेने की आदत लग गई है। मुसलमानों को डराने की आदत है कि हमें वोट नहीं दोगे तो BJP आ जाएगी। अब मुसलमानों को विकल्प दिख गया है। जिसका नाम है जन सुराज इसलिए तेजस्वी ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं। राजद की लालटेन के किरसान तेल है मुसलमान जिस दिन मुसलमान राजद से निकल जाएंगे उस दिन लालटेन का बूझना तय है।

दरभंगा में इसबार सीधा मुकाबला BJP और जन सुराज के बीच

प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि लोग कहते हैं दरभंगा BJP का गढ़ है, उन्होंने कहा कि विकल्प के अभाव में जनता BJP को वोट देती थी, लोगों ने लालू यादव का जंगल राज देखा था, इसी डर से BJP को वोट दिया जाता था। लेकिन इस विधानसभा में खास कर शहरी क्षेत्रों में इसबार सीधा मुकाबला BJP और जन सुराज में होगा।

.

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News