द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस ने पुलिस स्टेशन पर ही छापेमारी की है। दरअसल यहां तीन पुलिसकर्मी थाने में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इस थाने में छापेमारी की गयी और तीनों पुलिसकर्मयों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि जिस पुलिस पर शऱाबबंदी कानून को लागू का करने का दायित्व है, वो ही कैसे पुलिस स्टेशन में शराब पीकर पहुंच गये। मामला बिहार के कैमूर जिले के सोनहन पुलिस स्टेशन का है।
गिरफ्तार किये गये तीनों पुलिसकर्मी कैमूर जिले के सोनहन पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। यह जानकारी खुद एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी। अब तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस संबंध में कैमूर जिले के SP ललित मोहन शर्मा ने मीडिया को बताया, “मामले की आगे की जांच जारी है।“ उन्होंने बताया कि एसपी कार्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार को कुछ लोग उस थाने के अंदर जा रहे थे, जहां तीनों पुलिसकर्मी तैनात थे। इसी के आधार पर छापेमारी की गयी औऱ तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।