द फॉलोअप डेस्क
बगहा, पश्चिम चंपारण में पुलिस अब बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था लागू करेगी। बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने इस संदर्भ में बैंक शाखा प्रबंधकों और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि 50,000 रुपये से अधिक की निकासी को बड़ी रकम मानकर, ऐसे ग्राहकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि किसी भी लूट की वारदात से बचा जा सके।
एसपी सरोज ने बैठक में बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि वे हर बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को दें। इसके बाद पुलिस उस ग्राहक को सुरक्षा प्रदान करते हुए घर तक पहुंचाएगी। खासकर सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालकों और फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों को लुटेरों का निशाना बनाया जाता है, इसलिए इस पहल को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
यह कदम बगहा और बिहार के अन्य हिस्सों में हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है। पुलिस और बैंक दोनों मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आम जनता को लूटपाट से बचाया जा सके।