logo

कांग्रेस नेता  ने रघुवर दास के शपथ ग्रहण पर कसा तंज, कहा- BJP का आदिवासी विरोधी चेहरा फिर सामने आया 

राकेश.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

रघुवर दास के आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि एक बार फिर भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया। यही रघुवर दास जब इस राज्य के मुख्यमंत्री थे तो आदिवासियों की अस्मिता से जुड़े  सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव लाया और आज रघुवर दास को संस्कृति की याद आयी। अपने शासन काल में जिस प्रकार झारखण्ड की अस्मिता और संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया यह किसी से छिप नहीं है। 
राकेश सिन्हा ने कहा कि छूटे हुए कारतुस से अब कुछ नहीं हो सकता खरमास का बहाना कर विधायकदल का नेता नहीं चुन पाने वाली पार्टी आज खरमास में सदस्यता कैसे दिलवा रही है। मतलब साफ कि झारखण्ड भाजपा में टूट का खतरा बढ. गया है। यही कारण है कि आज भाजपा के कई बड़े नेता रघुवर दास के सदस्यता ग्राहण समरोह में शामिल नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि 5 वर्षों तक राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने वाले रघुवर दास ने राज्य को विकास के मामले में एक दशक पीछे धकेल दिया था कहीं ऐसा ना हो कि इस बार 22 सीट लाने वाली भाजपा अगले चुनाव में दो सीटों पर पहुंच जाए। यह साफ है कि भाजपा में तमाम  आदिवासी नेताओं को हाशिये पर धकेल कर भाजपा आदिवासी समुदाय को भाजपा की राजनीति से निकलना चाहती है।

Tags - JharkhandjharkhandnewsjharkhandpostcongressBJPRAGHUWARDAAS