logo

15 दिनों के अंदर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करें, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का अधिकारियों को निर्देश 

shilpineha2.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री शिल्पी ने 15 दिनों के अंदर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय और पंचायत सचिवालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसे जल्द समाप्त किया जाएगा। उन्होंने पंचायत सचिवों को इस प्रक्रिया को समय सीमा के अंदर पूरा करने का आदेश दिया।

बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कुआं निर्माण में गड़बड़ी पर भी अधिकारीयों को फटकार लगाया। जिसमें बिना काम पूरा हुए राशि की निकासी और योजना के बंदर-बांट की बात सामने आई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग में हाथी और जंगली भालू के आतंक से बचाव के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। मंत्री ने लापुंग के कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण किया। बकरी और मछली पालन को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।

Tags - issue death and birth certificate in 15 days minister shilpi neha tirkey hindi news of congress hemant soren cm