द फॉलोअप डेस्क
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री से जुड़ी जांच के मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को तत्कालीन रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की। बता दें कि करीब चार घंटे तक चली यह पूछताछ लैंड फॉर जॉब केस से संबंधित थी। इस मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य लगातार ED के रडार पर हैं। इस केस में पूछताछ के बाद भी जांच जारी है। ऐसे में लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई के सियासी असर पटना की सड़कों तक पहुंच गए हैं।बता दें कि इसी बीच पटना के विभिन्न इलाकों में लालू प्रसाद यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में 'ना झुका हूं, ना झुकूंगा... टाइगर अभी जिंदा है' लिखा हुआ है। पोस्टरों में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।
क्या दे रहे संदेश
इन पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि ED, CBI, RSS, भक्त या PMO, कोई भी लालू यादव और उनके परिवार को झुका नहीं सकता। यह पोस्टर यह भी दिखला रहा है कि लालू परिवार को ED की पूछताछ से कोई असर नहीं पड़ता है और वे अब भी अपने रुख पर कायम हैं।