logo

प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- विधानसभा चुनाव तक PM मोदी को दिखेगा गौरवशाली बिहार

5445y6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों तक बिहार को एक अलग तरीके से दिखाया जाएगा। उनके अनुसार, " पीएम मोदी को बिहार गौरवशाली नजर आएगा, क्योंकि चुनाव पास आ रहे हैं। अब तक्षशिला, विक्रमशिला जैसी ऐतिहासिक धरोहरें भी सामने आ जाएंगी।" केंद्रीय बजट का उड़ाया मजाक
इस दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आने वाले महीनों में किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि का पैसा दिल्ली से नहीं, बल्कि अब बिहार से ही वितरित होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव तक केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का ऐलान बिहार में ही होगा। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने केंद्रीय बजट का भी मजाक उड़ाया, जिसमें मोदी सरकार ने बिहार को सिर्फ 100 करोड़ रुपये का मखाना बोर्ड सौंपने का निर्णय लिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी जी गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रहे हैं, जबकि बिहार में मखाना बोर्ड से वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags - Prashant Kishor Jan Suraaj Party PM Modi Bihar Elections Bihar News Latest News Breaking News