द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर में स्वास्थ्य विभाग कैंसर अस्पताल खोलने की तैयारी में है। ऐसे में अब कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने भागलपुर में कैंसर अस्पताल बनाने की योजना को प्राथमिकता दी है। यह अस्पताल भागलपुर के बरारी रोड स्थित JLNMCH से जुड़े सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के पास बनेगा। सीएम नीतीश को सौंपा जाएगा प्रस्ताव
जानकारी हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसी दौरान उन्हें अस्पताल के लिए प्रस्ताव सौंपा जाएगा। इसे लेकर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए करीब 25 एकड़ खाली जमीन का चयन किया गया है। इसका हाल ही में DM डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षण भी किया गया।क्या है कैंसर अस्पताल को लेकर योजना
मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ टर्शियरी केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। पहले इसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में ही बनाने की योजना थी। लेकिन अब यह तय किया गया है कि नए सिरे से खाली भूमि पर इसे तैयार किया जाएगा।
अब इस नए प्रस्ताव में कैंसर के मरीजों के लिए आवश्यक मेडिकल सुविधाओं जैसे CT स्कैन, MRI और अन्य जांच केंद्रों की भी व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले भी कैंसर अस्पताल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन तब जमीन की चयन प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया गया था। इस बार के प्रस्ताव में जमीन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। ताकि नए अस्पताल के निर्माण की राह साफ हो सके।