logo

तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई की तैयारी, हेलमेट न पहनने और पुलिसकर्मी से ठुमका लगवाने का है मामला

तेजप्रताप3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, होली के दिन पटना में तेज प्रताप यादव को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए देखा गया था, जिससे अब पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि तेज प्रताप यादव के खिलाफ चालान जारी किया जाएगा क्योंकि उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। तेज प्रताप यादव स्कूटी से सीएम आवास तक पहुंचे थे, और इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वे कहते नजर आ रहे थे, "ए पलटू चाचा, हैप्पी होली।"
वहीं, होली के दिन तेज प्रताप यादव ने एक और विवाद को जन्म दिया जब उन्होंने अपने आवास पर एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दिया। 15 मार्च को आयोजित होली कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने मंच से कहा कि अगर पुलिसकर्मी ठुमका नहीं लगाएगा, तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठुमका लगाया और इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर अब एसएसपी अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए गार्ड को पुलिस लाइन में बुलाया है।
इस घटना के बाद तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं, और उनकी यह हरकत आलोचना का कारण बनी है। तेज प्रताप यादव का यह कदम कई लोगों के लिए विवादास्पद बन गया है, और अब इस मामले में पुलिस कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharposttejprtapyadavrjdpolicelatetsnewsholinews