द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। वह सोमवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां उनका आगमन दोपहर 1:25 बजे होगा। इसके बाद वह 2 बजे हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:10 बजे वहां पहुंचेंगे। शाम 4:17 बजे वह फिर से पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के अलावा, पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा पीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर मुस्तैद हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 44 जगहों पर रहेगी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 44 जगहों पर अधिकारियों की नजर रहेगी, और शहर के आधा दर्जन रूटों पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की नो इंट्री रहेगी। पीएम के ट्रांजिट परिभ्रमण को लेकर तैयार रूट प्लान के साथ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बनमनखी से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बनभाग तक ही होगा, और इसके बाद इन वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा काझा से शहर आने वाले सभी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। अन्य प्रमुख सड़कों पर भी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी रहेगी, और यातायात के लिए वैकल्पिक रूटों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।