logo

BIHAR : 12 जुलाई को बिहार आएंगे पीएम मोदी, संग्रहालय औऱ अतिथि निवास का करेंगे शिलान्यास

modi2.jpg

पटना:
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  बिहार आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब भारत के प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा परिसर (Bihar Assembly Complex) में आएंगे। पीएम मोदी बिहार विधानसभा में शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद विधानसभा परिसर में मौजूद पार्क, जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर इसका नाम शताब्दी पार्क रखा जाएगा, इसी शताब्दी पार्क(Shatabdi Park) में प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे। उनके आने को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

संग्रहालय और अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके बाद विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे। यह अतिथि निवास ऑफ माल रोड, भवन संख्या एक और दो इको पार्क के निकट बनने जा रहा है। बता दें कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार दौरे पर रहेंगे। कहा जा रहा है दोपहर को पीएम मोदी पटना पहुंचेगे। जिसके बाद वे बिहार विधानसभा में आयोजित कार्यकम मे शिरकत करेंगे। सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर पूरे कार्यक्रम के देख रेख की जा रही है।