द फॉलोअप डेस्कः
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मामला मंगलवार की देर रात जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
घटना के दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद जख्मी हालत में प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पताही निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है। जिन्हें पताही शिव मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने पीठ में गोली मार दी। जिससे वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अपराधी की पहचान और मामले की जानकारी के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच के लिए मौके पर FSL की टीम बुलाई गई है। मौके से एक जिंदा गोली जब्त की गई है। घटनास्थल से जांच के लिए खून का सैंपल लिया गया है। वहीं, किसी विवाद को लेकर हत्या करने की बात कही जा रही है।
मृतक के चचेरे भाई ने कहा कि मंगलवार कि रात घर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। घर लौटने के दौरान वो यादव नगर गेट के समीप रुक कर पान खाए, जिसके बाद बाइक से पताही स्थित अपने घर के लिए निकल गए। इसी दौरान रास्ते में पताही शिव मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया। वो बाइक रोके और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद टुनटुन चौधरी अपनी बाइक से आगे बढ़ाने लगे। इसी बीच अपराधियों ने कमर से हथियार निकाल कर उनपर पीछे से गोली चला दिया।