logo

पटना में रामनवमी की धूम, महावीर मंदिर में रात से ही लगने लगी श्रद्धालुओं की कतार

महावीर1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

रामनवमी के पावन अवसर पर पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। रामलला और भगवान महावीर के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देर रात से ही लगनी शुरू हो गई थीं। मंदिर का पट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, और जय श्री राम और बजरंगबली के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
श्री रामनवमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार महावीर मंदिर पटना में करीब चार लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मंदिर का पट 22 घंटे तक खुला रहेगा, ताकि सभी भक्त आसानी से पूजा-अर्चना कर सकें। इसके अलावा, दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
सुविधा के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंक्तियाँ बनाई गई हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुजारियों की संख्या भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 800 से अधिक स्वयंसेवक और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की निगरानी की जाएगी।
पटना में कई हनुमान मंदिर हैं, लेकिन पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और पटना सिटी स्थित जल्ला हनुमान मंदिर प्रमुख और प्राचीन मंदिरों में शामिल हैं। इन मंदिरों की प्राचीनता और धार्मिक महत्व के कारण ये हनुमान भक्तों के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल बने हुए हैं।
 

Tags - BIHARBIAHRNEWSBIHARPOSTPATNATEMPLEMAHAVIRMANDIRRAMNAVMI