logo

251 पवित्र ध्वजों के साथ निकली श्री सनातन महापंचायत की भव्य शोभायात्रा

cp0006.jpg

रांची
श्री सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में रविवार को 251 पवित्र ध्वजों और हजारों की संख्या में राम भक्तों के साथ भव्य शोभायात्रा तपो मंदिर के लिए निकाली गई। यह शोभायात्रा बाजरा अखाड़ा और पंडरा अखाड़ा में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई। पूरे मार्ग में ताशे की गूंज, "जय श्री राम" के उद्घोष और भक्ति-भाव से वातावरण राममय हो गया। यात्रा के दौरान विभिन्न सेवा शिविरों द्वारा राम भक्तों का पुष्पवर्षा एवं जलपान आदि से भव्य स्वागत किया गया। श्री ओझा ने सभी सेवा शिविरों के आयोजकों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए राम भक्तों का उत्साहवर्धन किया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से विधायक सीपी सिंह, संयोजक संजय कुमार जायसवाल, संजय मिनोचा, शशांक राज, दीपक ओझा, राजू ओझा, अमित ओझा, मणिकांत राव, सुबोध सिंह एवं शुभम कुमार जायसवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest