हजारीबाग
रामगढ़-हजारीबाग मार्ग पर स्थित चरही घाटी में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो ट्रकों और एक यात्री बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें बस चालक भी शामिल है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हादसे की शुरुआत एक ट्रक के पलटने से हुई। इसके कुछ ही पल बाद पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उस ट्रक में टक्कर मार दी। फिर उसी दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही राजहंस कंपनी की यात्री बस, जो रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से जा भिड़ी।
हादसा इतना भयानक था कि बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा और मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई। बस में सवार कुछ बच्चे भी हादसे की चपेट में आए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।