logo

बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, सनकी प्रेमी ने मां-बेटी को मारी गोली, खुद भी की आत्महत्या 

GUNSHOT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के नालंदा जिले के सिलाव इलाके में बुधवार को एक सनकी युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। एक युवक ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी मां 35 वर्षीय पुटुस देवी के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार, पूनम की 28 अप्रैल को सगाई होने वाली थी। इसी बात से नाराज होकर प्रेमी मनीष कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया। 

बताया जा रहा है कि मनीष की दोस्ती पहले पूनम के भाई से हुई थी। वह अक्सर उनके घर आता-जाता था और इसी दौरान पूनम से भी नज़दीकियां बढ़ीं। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और शादी तक बात पहुंच गई। लेकिन जब घर वालों को इसका पता चला तो उन्होंने पूनम की पढ़ाई बंद कर दी और उसकी शादी कहीं और तय कर दी। पूनम के परिजनों ने बताया कि मनीष उस पर साथ भागने का दबाव बना रहा था, लेकिन पूनम ने इनकार कर दिया। पूनम की मां ने जब उसे डांटा और घर से जाने को कहा, तो गुस्से में आकर मनीष ने 4 गोलियां चलाईं, 2 पूनम को और 2 उसकी मां को। फिर खुद को भी गोली मार ली।
घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी और एसपी भारत सोनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मनीष के पास से एक पिस्टल बरामद की है। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। अधिकारी ने बताया कि मनीष की हालत पहले गंभीर थी, लेकिन पटना ले जाते समय उसकी मौत हो गई। एसपी भारत सोनी ने कहा, "घटना प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।"

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Mother-daughter murdered lover committed murder lover committed suicide