logo

थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष 

biharss.jpg

द फॉलोअप डेस्क, पटना 

बिहार के बाढ अनुमण्डल बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आयी है। यह घटना थाना से लगभग 200 मीटर दूर पर हुई। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र पश्चिम टोला वार्ड संख्या 4 में पुरानी विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है। दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई। जिसमें रात के अंधेरे में गोलियों की आवाज गूंज रही। गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत है।

बता दें कि 10 जनवरी को दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद रात्रि में एक पक्ष अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष को डराने धमकाने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की है। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से एक व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और रात्रि में दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से की।

पीड़ित ने कहा कि पड़ोस की एक महिला से मेरी लगातार बातचीत हो रही थी। इससे नाराज होकर उसके बेटे और बहू ने शुक्रवार को मेरे और मेरे परिवारवालों को गाली-गलौज की थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। रात में आरोपी पक्ष ने बदमाशों को बुला लिया और घर में घुसकर फायरिंग करने लगे। करीब 50 राउंड फयरिंग की। अभिषेक सिंह, एसडीपीओ, बाढ़ ने कहा कि "गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर उनके साथियों के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. जिसमें मनोज कुमार के घर से 12 लाख 05 हजार कैश, दो संदिग्ध बाइक और रजिस्ट्री का कागजात बरामद किए गए हैं। अन्य शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags - bihar crime news bakhtiyapur policestation hindi news of crime crime in bihar firing news