logo

कॉलेज कैंपस में युवक का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुंगेर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां एक कॉलेज कैंपस के अंदर अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिला है, इसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज कैंपस की है, जहां परिसर से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। बता दें कि कॉलेज कैंपस में मॉर्निंग वॉक करने वालों की नजर जब दीवार से सटे शव पर पड़ी, तो कासिम बाजार थाना को सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई। वहीं, कॉलेज कैंपस में शव मिलने के बाद से आसपास के इलाके में दहशत फैल गया।ऐसे मिली युवक की लाश
जेआरएस कॉलेज कैंपस में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने जब दीवार के पास एक युवक का शव देखा, तो वो डर गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि शव को देखने से लग रहा था ही युवक को बेरहमी से मारा गया है। साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने धारदार हथियार से युवक की हत्या की है। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं।

मौके पर पहुंची FSL की टीम 
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना का पता चलने पर आसपास के लोग भी कॉलेज कैंपस में जमा हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, साथ ही अज्ञात युवक के शव की पहचान में जुट गई। इस दौरान FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। FSL की टीम ने मौके पर से कई साक्ष्य जुटाए। बताया गया कि मृतक की पहचान करने के लिए पुलिस ने अन्य थानों से भी संपर्क किया। इसके साथ ही मृत युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी डाली गयी है ताकि पुलिस उसकी शिनाख्त कर सके।
 

Tags - Munger JRS College Campus Young Man Died Murder Crime News