द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बगहा के वाल्मीकि नगर थानाक्षेत्र के एक गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने एक महिला पर पहले चोरी का आरोप लगाया, फिर उसके बाल काटकर महिला को सड़क पर घुमाया। पीड़ित महिला पर एक घर से गहने और नकदी चोरी करने की कोशिश करने का आरोप है। वहीं, इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवती पर पाउडर फेंकने से गुस्साए ग्रामीण
इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि महिला चोरी के बाद भागने का प्रयास कर रही थी। लेकिन गांव की ही एक युवती ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवती के चिल्लाने पर वहां लोग इकट्ठा हो गए और महिला को घेर लिया। ऐसे में खुद को बचाने के लिए महिला ने कथित तौर पर युवती पर नशीला पाउडर फेंकने की कोशिश की, इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के बाल काटकर उसे सड़क पर घुमाया। ग्रामीणों ने महिला के साथ मारपीट भी की।
पुलिस ने संभाली स्थिति
वहीं,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से छुड़ाया। पुलिस ने महिला को अपने हिरासत में ले लिया। इस दौरान ग्रामीण मांग कर रहे थे कि चोरी की आरोपी महिला को थाना तक पैदल ले जाया जाए। लेकिन पुलिस ने इस स्थिति को संभाला और महिला को सुरक्षित थाना तक पहुंचाया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कथित रूप से चोरी की आरोपी महिला के पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। इसके साथ ही दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।