द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिउवाढार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने अपनी विधवा मां की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। आरोप है कि मां उसे कई युवकों से फोन पर बात करने को लेकर डांटती थी, जिससे नाराज होकर बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 5 जनवरी की है। मां-बेटी के बीच कहासुनी हुई थी। इसी दौरान सोनी कुमारी ने गुस्से में आकर अपनी मां मंजू देवी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने घर को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गई। मां की हत्या के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम के साथ जांच शुरू की। एसपी ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। 4 दिन की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मंजू देवी अपनी बेटी सोनी के साथ घर में रहती थी। सोनी का कई युवकों से फोन पर बात करने का सिलसिला था। इस आदत को लेकर मां अक्सर उसे डांटती थी। 5 जनवरी को भी इसी बात पर झगड़ा हुआ और सोनी ने मां की हत्या कर दी। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को 5 जनवरी को एक बंद कमरे में महिला की खून से सनी लाश मिली थी। शव के पास ही कुल्हाड़ी रखी हुई थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतका अपनी बेटी के साथ रहती थी, जो घटना के बाद से गायब थी। शक के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सोनी को पकड़ा। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।