logo

बिहार : दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक की होगी बहाली, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा 

सुनील_कुमार.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली की घोषणा की है। मंत्री ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाएगी और इस संबंध में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा, अनुकंपा के आधार पर भी नियुक्तियां की जाएंगी, और इसके लिए सरकार एक नियमावली तैयार कर रही है, जो फरवरी तक जारी हो सकती है।
सुनील कुमार ने शिक्षकों के ट्रांसफर से संबंधित मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कैंसर पीड़ित शिक्षकों के आवेदन पर करीब 37 तबादले किए गए हैं, और कुछ अन्य शिक्षकों को कागजात जमा करने का अवसर दिया गया है। अगले चरण में पति-पत्नी के आवेदन पर तबादले किए जाएंगे, जिससे परिवारों की स्थिति को बेहतर किया जा सके।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाली पड़े पदों की जानकारी ले रही है और जल्द ही इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस दौरान, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति भी प्राथमिकता के तौर पर की जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी और 25 लाख रोजगार देने का वादा किया है, जिसमें से शिक्षा विभाग में सबसे अधिक नौकरियों की बहाली की जा चुकी है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आगामी समय में शिक्षा विभाग में और बड़ी संख्या में बहाली होने की उम्मीद जताई है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Tags - BIHARBIHARNEWSEDUCATIONMINISTERDISABBELPERSONTEACHER