द फॉलोअप डेस्क, रांची
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुराना हाइकोर्ट स्थित डोरंडा के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। बाबूलाल ने कहा कि बीजेपी द्वारा शुरू की गई संविधान गौरव यात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति पार्टी के योगदान को उजागर करना है। यह यात्रा 15 से 25 जनवरी तक राज्यभर में चलने वाली है और पार्टी के नेताओं द्वारा अंबेडकर के सम्मान में किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। यात्रा के दौरान पंपलेट वितरित किए जाएंगे जिसमें यह बताया जाएगा कि बीजेपी ने बाबा साहेब के लिए क्या कार्य किए और कांग्रेस ने उन्हें कैसे अपमानित किया।
यात्रा की शुरुआत आज 15 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा डोरंडा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने डोरंडा क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में पद यात्रा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया और अनुसूचित जाति समाज के लोगों से पार्टी की विचारधारा साझा की। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर अंबेडकर के सम्मान में की गई कथित उपेक्षाओं का आरोप भी लगाया। संविधान गौरव यात्रा के दौरान बीजेपी ने बाबा साहेब के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने की योजना बनाई है।