logo

लालू यादव से मुलाकात पर पशुपति पारस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरे अभिभावक, मिलना कोई अपराध नहीं

जोीोे1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हाजीपुर में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। रविवार की देर रात पारस ने कहा कि लालू यादव मेरे अभिभावक रहे हैं और उनसे मिलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राबड़ी आवास पर लालू यादव से उनकी मुलाकात एक सामान्य मुलाकात थी। इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। पारस ने कहा कि राजनीति में मतभेद अलग बात है, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध अलग होते है। यह बयान उन्होंने हाजीपुर में दिवंगत विधान परिषद सदस्य विशुनदेव राय के श्राद्धकर्म में शामिल होने के दौरान दिया।


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत गरमाने लगी है। इसी कड़ी में कभी एनडीए के सहयोगी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं। पारस रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। जबकि पारस के साथ पूर्व सांसद प्रिंस पासवान भी थे। बता दें कि 15 जनवरी को लालू यादव पशुपति कुमार पारस के निमंत्रण पर उनके कार्यालय पहुंचे थे।


उस दौरान लालू यादव ने संकेत दिया था कि भविष्य में पशुपति कुमार पारस महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में दोनों के बीच हुई मुलाकात को अहम मानी जा रही है। इस दौरान लालू यादव और उनके बीच में किन बातों को लेकर चर्चा हुई, इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।