द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली से गुरू-शिष्य के रिश्ता को तार- तार करने का मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद शिक्षक ने सच्चा प्यार करने का हवाला देकर छात्रा को जहर पिला दिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद आनन-फानन में छात्रा को पातेपुर पीएचसी में ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, अब तक इस मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।
आरोपी छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था
घटना के संबंध में इलाजरत पीड़िता और उसके परिजनों ने बताया कि दो साल से शिक्षक विकास कुमार छात्रा को घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था। इसी बीच उसने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर करीब एक साल से आरोपी उसका यौन शोषण कर रहा था। घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो लोक लज्जा के डर से उन्होंने छात्रा की दूसरी जगह शादी कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद युवक उसके ससुराल भी पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने छात्रा के पति और उसके ससुराल के लोगों को उल्टी सीधी बात बता कर उसके खिलाफ भड़का दिया। ऐसे में पत्नी के बारे में गलत बातें जान कर पति ने उसे मायके पहुंचा दिया। पंचायत बुलाई गई
वहीं, मायके आने के बाद आरोपी शिक्षक फिर छात्रा के घर आने लगा। इसे लेकर परिजनों ने कई बार पंचायत भी बुलाई और युवक को घर आने से मना कराया। इसके अलावा आरोपी की हरकतों से परेशान परिजन युवती की दूसरी शादी करने की तैयारी में जुटे थे। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को शिक्षक विकास उसके घर के पास आया और जहरीला पदार्थ का बोतल देते हुए कहा कि अगर तुम मुझसे सच्चा प्यार करती हो तो इसे पी लो।
युवक के बहकावे में पिया जहर
बताया जा रहा है कि युवती ने शिक्षक के बहकावे में आकर जहरीला पदार्थ पी लिया। पीड़िता के जहर पीते ही आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। जहर पीने के बाद युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। अभी युवती सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। परिजनों का कहना है कि शिक्षक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।