logo

श्रावणी मेला में सभी श्रद्धालुओं का इलाज होगा मुफ्त: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी

irfan22.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने श्रावणी मेला को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में आने वाले हर श्रद्धालु का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर रहेगा।

डॉ. अंसारी ने कहा, "बाबा नगरी से मेरा रिश्ता बहुत गहरा है। यहीं मेरा जन्म हुआ, यहीं मेरा बचपन बीता और यहीं मैंने सेवा का महत्व सीखा। आज जब मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनने का अवसर मिला है, तो यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सेवा का माध्यम है।"

उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला मुस्तैद रहेगा। श्रद्धालुओं की सेहत, सुविधा और सुरक्षा उनकी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि एक-एक श्रद्धालु की सेवा में पूरा विभाग समर्पित रहेगा।

मंत्री ने भावुक होते हुए कहा, "बाबा का आशीर्वाद मिला है, अब हर श्रद्धालु की सेवा मेरा धर्म है। आपका विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।"

श्रावणी मेले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की यह घोषणा राज्य सरकार की श्रद्धालुओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Tags - jharkhand newsdevghar newsdr irfan ansarihealth minister irfan ansarijharkhand political news