logo

Bihar Budget Session : तेजस्वी यादव ने बुलाई महागठबंधन की अहम बैठक, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

teja.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार में इस समय विधानमंडल सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्षी दल सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शाम एक अहम बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज शाम 7:00 बजे राजद विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के सरकारी आवास पर महागठबंधन की बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। तेजस्वी की अध्यक्षता में होगी बैठक
बता दें कि बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि आगामी सत्र में सरकार को कैसे कठघरे में खड़ा किया जाए और कैसे जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाए। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भी बैठक में रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

अहम मानी जा रही बैठक
जानकारी हो कि यह बैठक 2025 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए और महागठबंधन की एकजुटता को बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। महागठबंधन में कुछ समय से चल रही अनबन की खबरों के बीच, आज की बैठक से यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक और विधान पार्षद एकजुट हैं। इस बैठक से महागठबंधन की आगामी दिशा तय होगी।

Tags - Budget Session Tejashwi Yadav Meeting INDIA Alliance Bihar News Latest News Breaking News