द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 5 जनवरी से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। तेजस्वी इस यात्रा के छठे चरण का आरंभ पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से करेंगे। इसे लेकर RJD ने जानकारी दी है कि यह कार्यक्रम 5 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान तेजस्वी यादव विभिन्न जिलों में जाएंगे। इसके साथ ही वो स्थानीय कार्यकर्ताओं संग पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे।
पूर्वी चंपारण से होगी यात्रा की शुरुआत
बता दें कि तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी चंपारण से करने वाले हैं। इस दौरान उनका कार्यक्रम संगठन मधुबन में भी होगा। जबकि 7 जनवरी को तेजस्वी कैमूर और 8 जनवरी को बक्सर का दौरा करेंगे। इसके बाद वे 11 जनवरी को पुलिस जिला बगहा में रहेंगे। इसके अलावा 12 जनवरी को वे पश्चिम चंपारण के बेतिया और 13 जनवरी को गोपालगंज में यात्रा करेंगे।कार्यकर्ताओं के करेंगे बातचीत
जानकारी हो कि इस कार्यक्रम को लेकर RJD के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने तेजस्वी यादव के पूरा ब्यौरा जारी किया है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी इससे पहले भी राज्य के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी जिला स्तर पर राजद के कार्यकर्ताओं के साथ उनके गृह जिला में जाकर बातचीत करते हैं।