द फॉलोअप डेस्कः
पटना में सोमवार की देर शाम को एक बस के ड्राइवर को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। घटना जीरोमाइल चौक पर हुई। तीन अपराधियों ने बस को रुकवाकर घेर लिया और ड्राइवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियों के लगते ही ड्राइवर अपनी सीट पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। मृतक चालक की पहचान दुश्यंत मिश्रा के रूप में हुई है जो नीतू राज बस चला रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को नीतू राज बस रोज की तरह ही बैरिया बस स्टैंड से रवाना हुई। ड्राइवर दुश्यंत मिश्रा थे जो यात्रियों को लेकर बस से बेतिया के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही बस जीरोमाइल चौक पहुंची, तीन बदमाशों ने बस को घेर लिया और ड्राइवर पर गोलियों की बौछार कर दी। ड्राइवर को गोलियों से छलनी करके तीनो भाग गए।
ताबड़तोड़ गोली मारकर भागे बदमाश
करीब 5 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है। जिस तरह ड्राइवर को निशाना बनाकर मारा गया, ये सोची-समझी साजिश लग रही है। हांलाकि पुलिस का दावा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बस एजेंसी का विवाद और बस पहले निकालने का विवाद छिड़ा था। संभावना है कि इसी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया होगा। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बस में सवार सभी यात्री अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले