logo

बिहार के इस जिले में बन रहा है राज्य का पहला अंडरग्राउंड सबवे, जानिए क्या होगा फायदा

subway.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के लोगों के लिए एक शानदार खबर है। राजधानी पटना में जल्द ही प्रदेश का पहला अंडरग्राउंड सबवे उद्घाटित होने जा रहा है। यह सुविधा बिहारवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में बने इस पहले अंडरग्राउंड सबवे के चालू होने की संभावना अप्रैल में जताई जा रही है। इस सबवे की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अब केवल अंतिम चरण के कुछ काम मार्च के अंत तक पूरे किए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा सबवे
बताया गया कि निर्माण एजेंसी ने पैदल यात्रियों के लिए ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। इस अत्याधुनिक सबवे को अब मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी मिल सके। इसके अलावा सबवे के प्रवेश और निकास के लिए 3 प्रमुख स्थानों को चुना गया है - मल्टी-मॉडल हब, बुद्धा स्मृति पार्क और मेट्रो स्टेशन के पास की जगह।

यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
मिली जानकारी के अनुसार, इस सबवे के शुरू होने से पटना जंक्शन और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब पैदल यात्री सड़क पार करने के जोखिम से बच जाएंगे और आसानी से सबवे के जरिए स्टेशन, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे। सुरक्षा ऑडिट और एनओसी मिलने के बाद अप्रैल में इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस अंडरग्राउंड सबवे की शुरुआत से पटना की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।

Tags - Patna First Underground Subway Multi-Model Connectivity Bihar News Latest News Breaking News