logo

अब 'महामहिम' नहीं कहे जाएंगे बिहार के राज्यपाल, इस नाम से होगा संबोधन

a103.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

बिहार में राज्यपाल अब महामहिम नहीं कहे जाएंगे। महामहिम की बजाय राज्यपाल के लिए माननीय शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। माननीय के साथ यदि राज्यपाल पुरुष हैं तो श्री और महिला हैं तो श्रीमति शब्द का इस्तेमाल होगा। दरअसल, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थू ने राज्य के मुख्य सचिव को इस आशय का पत्र लिखा है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा राज्य के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि राज्य के तमाम सरकारी कार्यक्रमों में गर्वनर के लिए महामहिम की जगह माननीय शब्द का इस्तेमाल किया जाए।

 

राजभवन ने मुख्य सचिव को लिखा खत
राजभवन द्वारा इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारियों और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को भेजी गई है। पत्र में इस बात का जिक्र है कि जब विदेशी राजनयिकों के साथ राज्यपाल की मुलाकात होगी तो विशेष परिस्थितियों में ही राज्यपाल के लिए महामहिम शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।