पटना
बिहार की राजधानी पटना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का संचालन अप्रैल माह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इस संदर्भ में ट्रैफिक दबाव को कम करने और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसएसपी अवकाश कुमार और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ पटना एयरपोर्ट के पास स्थल का निरीक्षण कर समीक्षा की।
डीएम ने बताया कि ट्रैफिक प्रबंधन के लिए दीर्घकालिक और तात्कालिक योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। तात्कालिक योजना के तहत वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सामने एक यू-टर्न और नए इंट्री गेट व स्टेट हैंगर के बीच एक और यू-टर्न बनाने का प्रस्ताव है। इस योजना पर अध्ययन के लिए ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, पथ निर्माण विभाग के तहत बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नए टर्मिनल के सामने एक दीर्घकालिक ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा। एयरपोर्ट के आसपास की तीन प्रमुख सड़कों-पीर अली पथ, राजाबाजार, और बीएसएपी रोड का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
डीएम ने यह भी बताया कि नए टर्मिनल भवन पर 2 स्तरों के आगमन और प्रस्थान मार्ग बनाए जाएंगे। हालांकि, पीर अली पथ पर इन मार्गों के एक स्थान पर मिलने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके समाधान के लिए 3 स्थानों पर स्लिप रोड बनाने की योजना का अध्ययन किया जा रहा है।
नए टर्मिनल के संचालन से एयरपोर्ट पर एक साथ 11 हवाई जहाज खड़े किए जा सकेंगे, और इसके साथ ही समानांतर टैक्सी ट्रैक भी बनाया जा रहा है। यह पहल यात्रियों के लिए सुविधाजनक और एयरपोर्ट के संचालन के लिए बेहद प्रभावी होगी।