logo

छात्र ने शिक्षक पर गला दबाने का लगाया आरोप, कहा- बेहोश होने पर छोड़क भाग गये टीचर 

traumaa.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मां-बाप अपने बच्चों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा और संस्कार के लिए भेजते हैं, लेकिन कैमूर जिले के मोहनिया नगर स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने गला दबाने का आरोप लगाया है। छात्र ने कहा कि इस दौरान जब वह बेहोश हो गया तो शिक्षक ने उसे पकड़ने की बजाय गिरने के लिए छोड़ दिया।
छात्र ने बताया कि गिरने के कारण उसके सिर में चोट आई, और इसके बाद शिक्षक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उसे अस्पताल ले जाना मुनासिब नहीं समझा। उल्टे, शिक्षक ने उसे धमकी दी और घर के बाहर छोड़ते हुए कहा कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे पीटा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनिया के रहने वाले पांचवीं क्लास के छात्र ने बताया कि सोमवार को वह विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान शिक्षक ने कहा था कि अगर कोई 5 मिनट तक सांस रोकेगा तो उसकी जान जा सकती है, और यदि 2 मिनट तक सांस रोकी जाती है तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है। छात्र के अनुसार उसने सांस रोकी और शिक्षक ने उसका गला दबा दिया। इस घटना के बाद, जब छात्र घर गया और उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसके परिजनों ने डायल 112 को सूचित किया। बच्चे को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।
इस बीच, स्कूल प्रबंधन पूरे मामले पर सफाई देने में लगा है। मामले की जांच की जा रही है और शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags - Biharbiharnewsbiharpost latestnewsschoolteacher