द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षक और लाइब्रेरियन के रिक्त पदों पर बड़ी बहाली की प्रक्रिया शुरू की है। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्तियों की जानकारी मांगी है। विभाग ने यह निर्देश दिया है कि फरवरी 2024 से दिसंबर 2024 के दौरान सेवानिवृत्ति या त्यागपत्र के बाद खाली हुए पदों का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
2008 से लंबित है लाइब्रेरियन की बहाली
राज्य में लाइब्रेरियन की बहाली 2008 के बाद से लंबित है। वर्तमान में लगभग 10,000 लाइब्रेरियन के पद रिक्त हैं। इससे पहले भी 8,500 रिक्तियों का अनुमान लगाया गया था। अब इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
शिक्षकों के चौथे चरण की बहाली जल्द की जाएगी। जानकारी हो कि तीसरे चरण में 87,774 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 66,608 शिक्षकों का चयन हुआ। बाकि बचे 21,166 रिक्तियों को जोड़कर चौथे चरण में 50,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस चरण का विज्ञापन मार्च-अप्रैल 2025 तक जारी होने की संभावना है।