logo

Bihar : ग्रामीण विकास मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नहीं है सरकारी स्कूल की बिल्डिंग, दांव पर बच्चों का भविष्य

school3.jpg

नालंदा: 

नालंदा विधानसभा सीट से निर्वाचित श्रवण कुमार राज्य के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्यमंत्री हैं लेकिन उनके इलाके में शिक्षा की हालत बेहद दयनीय है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के बेन पंचाय. के एकसारा पंचायत अंतर्गत बीरबल विगहा गांव में प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं है। यहां बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करते हैं। 

खुले आसमान के नीचे बैठते हैं बच्चे
बीरबल विगहा गांव में प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं होने की वजह से बच्चों को कभी खुले आसमान के नीचे तो कभी धूप और बरसात में बैठना पड़ता है। स्कूल के प्रभारी अजय पटेल ने बताया कि इस इस स्कूल में 53 बच्चों का नामांकन है और महज एक शिक्षक है। स्कूल की भवन बनवाने के लिए कई बार विभाग से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं की गई। 

खुले में ही बनता मिड डे मील
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध है लेकिन भवन निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गई। इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल भवन की कमी तो है ही, सरकारी स्तर पर सामुदायिक भवन तक नहीं बना है। मिड डे मिल भी बच्चों को खुले में खिलाया जाता है।